*"आजादी के रंग में रंगा बेलगहना – जगह-जगह गूंजा ‘भारत माता की जय’"*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना
बेलगहना में स्वतंत्रता दिवस का जश्न आज देशभक्ति के जोश, तिरंगे की शान और मिठाई की मिठास के साथ मनाया गया।
शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बेलगहना में शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशांत सोनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का दिल जीत लिया, वहीं मिष्ठान वितरण ने जश्न में मीठा तड़का लगाया।
सेवा सहकारी समिति व धान उपार्जन केंद्र बेलगहना में समिति के अध्यक्ष व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राजेश कश्यप ने समिति प्रबंधक, सदस्यों, उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों और अतिथियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने वातावरण को गूंजा दिया।
सरस्वती शिशु मंदिर बेलगहना में शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष व भाजपा युवा मोर्चा बेलगहना के मंडल महामंत्री राम प्रताप सिंह ने ध्वज फहराकर देशभक्ति का संदेश दिया। उनके ओजस्वी भाषण ने सभी में नया जोश भर दिया।
तहसील कार्यालय, विद्युत् विभाग कार्यालय, वन विभाग कार्यालय और बेलगहना चौकी के साथ साथ हर जगह तिरंगा लहराया, मिठाइयां बंटी, और देशभक्ति गीतों की गूंज में बेलगहना तिरंगे के रंग में सराबोर दिखा। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरे पर आजादी की खुशी साफ झलक रही थी।
"तिरंगा रैली" युवाओं के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ निकाली गई तिरंगा रैली खासा आकर्षण का केंद्र रही इस रैली में 300 फिट लंबी तिरंगा के साथ रैली निकाली गई जो आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल से निकलकर पूरे बेलगहना में देश भक्ति नारों और जयकारों के साथ जाकर बेलगहना बस स्टैंड पर समापन हुआ।
0 Comments