Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: ग्रामीण विकास की मांगों की गूँज – बीजेपी महिला नेता ने उठाई आवाज़!*

*ग्रामीण विकास की मांगों की गूँज – बीजेपी महिला नेता ने उठाई आवाज़!*



Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट 


बेलगहना....बिलासपुर ज़िले के कोटा विकासखंड से बड़ी ख़बर सामने आई है...!

वनांचल क्षेत्र की जनता की लंबे समय से अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय महिला नेत्री एवं वनांचल समिति अध्यक्ष, वन स्थाई समिति सभापति श्रीमती उर्मिला प्रधान ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री अरुण साव को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है।


   ज्ञापन में रखी गई मुख्य माँगें –

1️⃣ सी.सी. रोड निर्माण – बहेरामुड़ा (500 मी.)

2️⃣ सी.सी. रोड – बहेरामुड़ा से लहंगा भाठा (600 मी.)

3️⃣ पुलिया निर्माण – ग्राम उमरिया (सरगोड़)

4️⃣ आंगनबाडी भवन – बहेरामुड़ा

5️⃣ पुलिया – ग्राम लुफा बरभाठा 

6️⃣ बाउंड्रीबाल निर्माण – ग्राम कुरदर (छुईहा) प्रा. शा.

7️⃣ सी.सी. रोड – ग्राम कुरदर

8️⃣ सामुदायिक भवन – परसापानी (उमरिया)



     ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये माँगें पूरी हो जाएँ तो इलाके में विकास की तस्वीर ही बदल जाएगी। वहीं उर्मिला प्रधान ने कहा कि “गाँव-गाँव की समस्याओं को लेकर हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी और जब तक जनता की माँग पूरी नहीं होती, हम पीछे नहीं हटेंगे।”


समाजसेवी व अधिवक्ता नरेश प्रधान का कहना है की-  "क्षेत्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किया जाएगा,जनता ने जो अवसर जनपद सदस्य बनाकर मेरी माँ को दिया है मैं भी जनसेवा के लिए कदम से कदम मिलाकर आपके जनपद सदस्य और अपने माँ के साथ चलूँगा "


    अब देखना ये होगा कि सरकार कब तक ग्रामीणों की इन जायज़ माँगों पर अमल करती है और क्या वाक़ई इन गाँवों की तस्वीर बदल पाएगी?

 ये है ग्रामीण विकास की नई पुकार – "सड़क, पुलिया और सामुदायिक भवन से बदलेगा गाँव का भविष्य!"

Post a Comment

0 Comments