*"हायर सेकंडरी स्कूल आमाकड़ा: परमालाल पांडे को सेवानिवृत्ति पर दी गई गरिमामयी विदाई"*
दुर्गूकोंदल।हायर सेकंडरी स्कूल आमाकड़ा के प्राचार्य परमालाल पांडे को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर गरिमामय और भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई।समारोह में मुख्य अतिथि शाला समिति के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर नेताम, धर्मेंद्र नेताम और वर्तमान अध्यक्ष घनश्याम नेतामथे। शिक्षकों और छात्रों ने अपने संबोधन में परमालाल पांडे के कार्यकाल की ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा, और शिक्षा के प्रति समर्पण की सराहना की। छात्रों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान को सहेजने की कोशिश की।स्वागत भाषण एन.आर. मंडावी ने दिया, जबकि जीवन वृत्त की जानकारी हिरेश जैन एवं सत्यनारायण दुबे ने प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन संजीता रावटे ने किया और कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरेश ठाकुर ने किया।कार्यक्रम के अंत में, परमालाल पांडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा शिक्षा को एक मिशन की तरह देखा और विद्यालय के विकास में हरसंभव योगदान दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कुंती खोबरागड़े, दीनदयाल ढ़ाले, ललित मंडावी, कमलेश्वरी उसारे, इंद्रेश मरावी, विनोद उसारे, उद्धव तिग्गा, धीरेन्द्र छैदेया, दीपक तिवारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments