Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षक डां.मन्नूलाल चेलक गोल्ड़न बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से हुए सम्मानित*

 *मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षक डां.मन्नूलाल चेलक गोल्ड़न बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से हुए सम्मानित*




दुर्गूकोंदल/रायपुर।डॉ. मन्नूलाल चेलक को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया । जो छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का पल है!रायपुर के मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षक डॉ. चेलक ने 11,973 छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण देकर यह उपलब्धि हासिल की है। उनका यह सम्मान *खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ टंकराम वर्मा* के हाथों प्रदान किया गया। डॉ. मन्नूलाल चेलक ने बताया कि वे पिछले *30 वर्षों* से नियमित और विशेष प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से *सेल्फ डिफेंस* की शिक्षा दे रहे हैं। उनका योगदान न केवल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में है, बल्कि समाज में *महिला सशक्तिकरण* को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। *धरसीवां विकासखंड के ग्राम दोंदेकला* निवासी डॉ. चेलक छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने *ब्लैक बेल्ट 3 डान* के साथ-साथ *मार्शल आर्ट, कराते, जुडो, किक बॉक्सिंग और पायजन टच* में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। वे न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे प्रदेश को *गौरवान्वित* कर रहे हैं।उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है!

Post a Comment

0 Comments