Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान:एक दिवसीय प्रशिक्षण संकुल केंद्र कलंगपुरी में संपन्न हुआ*

*मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान:एक दिवसीय प्रशिक्षण  संकुल केंद्र कलंगपुरी में संपन्न हुआ* 



दुर्गूकोंदल- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 26 संकुल केंद्र कलंगपुरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना किया गया। जिसमें साथ प्राथमिक शाला , तीन माध्यमिक शाला , तथा एक हाई स्कूल शामिल हुआ , जिसमें मास्टर ट्रेनर श्री बी.आर.दुग्गा प्राचार्य कलंगपुरी  के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण हेतु प्रश्नावली पहले प्राथमिक स्तर,  मध्यामिक स्तर,हाई स्कूल हेतु प्रश्नावली एवं सहायक सामग्री संकेतक लर्निंग  आउटकम अनुलग्नक के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें सामाजिक आकेक्षण प्राथमिक स्तर रुब्रिक्स में ,संख्या क्रमांक,मूल्यांकन के प्रश्न,असंतोषप्रद ,औसत से कम, औसत असंतोषप्रद,औसत से बेहतर,उत्कृष्ट उन्नत ,प्राथमिक स्तर हेतु बताया गया जिसमें 20 बिंदु पर विस्तार पूर्वक चर्चा  किया गया जिसमें विद्यार्थी से संबंधित, शिक्षक से संबंधित, विद्यालय से संबंधित आदि विषय पर चर्चा किया जाएगा ।

इसी प्रकार माध्यमिक एवं हाई स्कूल स्तर में भी 20 बिंदु पर चर्चा किया गया तथा इसमें भी अलग-अलग अंक निर्धारित किया गया है । जिसमें विद्यालय का विगत तीन वर्षों का परीक्षा परिणाम क्या रहा, विद्यालय में मूलभूत सुविधा उपलब्ध, 21वीं सदी के कौशल समस्या समाधान योग्यता गणित की सोच संप्रेषण इत्यादि बच्चों में दिखाई देते हैं जैसे सामान्य प्रश्नों के माध्यम से पूछे जाएंगे प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रधान पाठकों को विस्तार से बताएं एवं चर्चा किया गया।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स श्री बी.आर. दुग्गा प्राचार्य कलंगपुरी। संकुल समन्वयक  आर्य, रूपलाल पटेल, गोविंद राम देहारी, नारायण सिंह कोवची, श्याम कुमार कचलाम, श्रीमती उषा प्रजापति, श्रीमती गौरी खड़हे, चेतन कुमार गोटी, बेदी लाल केमरो, राम सुरोजिया, कार्तिक राम दुग्गा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments