*ग्राम बोगर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया*
सीजी विजन टीवी दुर्गूकोंदल
दुर्गूकोंदल।प्राथमिक शाला ग्राम बोगर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने से हुई। पूरे गांव में एक खास देशभक्ति का माहौल बना रहा। बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, जिसमें उन्होंने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" जैसे जोशीले नारे लगाए।इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए, नृत्य किया और स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए। ग्राम प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर भाषण दिया और सभी को एकता और विकास के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई बांटी गई, और पूरे गांव ने इस दिन को खुशी और गर्व के साथ मनाया।इस अवसर पर सरपंच दुलेश्वरी गौर,उपसरपंच रुद्रप्रताप निषाद,पूर्व सरपंच ज्ञानसिंह गौर,भीखम,गोमती,कनेश,रेखा,फिरबाइ,मेहतर,खोराबरू, उमेद खड़हे,नेताम सर,भेड़िया सर,कीर्तन,कुसुमलता, ठाकुर सर एवं अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments