Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम महेंद्रपुर में स्वतंत्रता-दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया*

*ग्राम महेंद्रपुर में स्वतंत्रता-दिवस  बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया*


सीजी विजन 

 दुर्गूकोंदल




दुर्गूकोंदल।ग्राम महेंद्रपुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउलास और देशभक्ति माहौल में  मनाया गया। माध्यमिक और प्राथमिक शाला के बच्चें  और शिक्षकों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली ।इसके बाद  राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बलराम टेपरिया,उप सरपंच तिजनबाई गावड़े रहे।बच्चों ने देशभक्ति गीत कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना भर गई।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आज़ादी के महत्व के बारे में बताया। साथ ही, बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे अपने देश के विकास और प्रगति में योगदान दें। स्कूल के शिक्षक और पालक भी इस आयोजन में शामिल हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।भारत माता की जयऔर "जय हिंद" के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा, और यह दिन हर किसी के लिए यादगार बन गया। इस मौके पर शिक्षक देवाराम कोठारे,देवीलाल मंडावी,सुखूराम नेताम,सुमित्रा कोठारे,तीजेश्वरी दरेंद्र,पंचम नरेटी,विष्णु जैन,जगेश्वर जैन,चंद्रशेखर सलाम, छत्तरसिंह नरेटी,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments