Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: प्रदेश के महाविद्यालयों में अतिथि शिक्षक/ अतिथि शिक्षण सहायक, व अन्य पदों पर बाहरी लोगों की भर्ती पर तत्काल रोक लगे* - देवलाल नरेटी

*प्रदेश के महाविद्यालयों में अतिथि शिक्षक/ अतिथि शिक्षण सहायक, व अन्य पदों पर  बाहरी लोगों की भर्ती पर तत्काल रोक लगे* - देवलाल नरेटी 



दुर्गूकोन्दल 22 अगस्त 2025 जिला पंचायत सदस्य व आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी ने कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय, दुर्गूकोन्दल  में अतिथि शिक्षक व अतिथि शिक्षण सहायक की  मेरिट सूची पर  उठाया सवाल।

नरेटी ने कहा कि महाविद्यालय ने जो मेरिट सूची जारी किया है उसमें 20 में  से 7 लोग  छत्तीसगढ़ से बाहर के लोग हैं जो कि दुर्भाग्य है। अगर सहायक शिक्षक जैसे भर्ती में भी प्रदेश के बाहर के लोगों को नौकरी मिलेगा तो यहां के लोग नौकरी मांगने कहां जाएंगे,  प्रदेश के युवा अपना भविष्य गढ़ने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। वो कहां जा कर और किनसे नौकरी मांगेगा जिन्होंने पी. एच. डी. किया है, नेट, सेट क्लियर किया है ऐसे बच्चों को भी अगर प्रदेश में नौकरी नहीं मिलेगी तो अपने डिग्री का क्या करेंगे।बाहरी लोगों की भर्ती पर तत्काल रोक लगनी चाहिए, प्रदेश के युवाओं के हक के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आगे नरेटी ने कहा कि अतिथि व्याख्याता नीति ( पॉलिसी) 2024 के आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य अहर्ता  में ये साफ साफ शब्दों में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।  तो ऐसे में बाहर के लोगों को भर्ती करना बिल्कुल भी उचित नहीं है।प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी मंशा क्लियर करना चाहिए कि वो प्रदेश के बेटे बेटियों को नौकरी देगी की प्रदेश के बाहर लोगों को।इस भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगना चाहिए और प्रदेश के पात्र युवाओं को भर्ती प्रक्रिया का लाभ मिलना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments