Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल दफ्तर सुने काम काज ठप*

*छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन  की हड़ताल दफ्तर सुने काम काज ठप*               




दुर्गूकोदल। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले विकासखंड दुर्गूकोदल में समस्त अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल धरना प्रदर्शन रखी गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को मोदी  की गारंटी के तहत मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लगातार शासन प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है सरकार द्वारा कर्मचारी हित में इन मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है शासन द्वारा हमारे अधिकारों का सतत हनन किया जा रहा है शासन द्वारा जारी किए जा रहे महंगाई भत्ता के आदेशों में एरियर एवं देय तिथि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने का भ्रामक 

 स्थिति निर्मित हो गई है इस तरह शासन द्वारा लगातार अधिकारी कर्मचारियों के न्यायिक अधिकारों का हनन करते हुए आर्थिक हितों पर कुठारागत किया है इस प्रकार निम्नलिखित मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया पहली मांग -छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन ब्लॉक इकाई के संयोजक बाबूलाल कोमरे ने बताया है कि मोदी की गारंटी अनुसार प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र सरकार के समान एकदेय तिथि से महंगाई भत्ता एवं राहत भत्ता दिया जाए ।मोदी की गारंटी अनुसार वर्ष 2019 से लंबित दिए जाने  वाले एरियर की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित किया जाए  प्रदेश के लिपिको, शिक्षकों स्वास्थ्य विभाग ,महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न स्तरों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए  प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नति समय महान वेतनमान क्रमशः 8 16, 24 32 वर्ष में दिया जाए सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी त्रिस्तरीय समय मान वेतनमान दिया जाए तथा नगरी निकाय की कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समय पद्धति दिया जाए ।प्रदेश में अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति प्रदेश में कैशलेस सुविधा लागू की जाए  प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति निसर्त लागू करने स्थाई आदेश जारी किया जाए वर्तमान में 10% सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए ,मध्य प्रदेश की भांति प्रदेश में अर्जित अवकाश नगदी कारण 300 दिवस कीजाए . प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समस्त सेवा लाभ दिया जाए . प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरीक्षित नहीं होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी भागों में समानता आदि हुए सेवा निर्मित आयु 65 वर्ष की जावे प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित दैनिक वेतन भोगी और नियमित संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करते हुए निर्मित प्रतिस्थापन में नियुक्त किया जावे। उपरोक्त मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबंध 120 संगठनों ने मोदी की गारंटी लागू करने के लिए एक दिवसी धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था जिसमें लगभग कितने लोग थे 300 कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे और इसके पश्चात यदि मांगे पूरी नहीं होती तो राज्य स्तर के संगठन पदाधिकारी के निर्देश अनुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल या धरना प्रदर्शन होगी विशेष कर इस हड़ताल में शिक्षा विभाग पंचायत ग्रामीण विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग लिपिक संघ अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारी में जयकर्मचारी संघ और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी के दुर्गूकोदल के दुर्गा रंग मंच में धरना में उपस्थित रहे। फेडरेशन के संयोजक बाबूलाल कोमरे ने उपरोक्त जानकारी दी। आज एक दिवसीय धरना में प्रमुख रूप से

 बाबूलाल कोमरे संयोजक बैजनाथ नरेटी महासचिव पंचम नरेटी कोषाध्यक्ष  सचिव कृपाराम पटेल सी नरेटी, रामधन ठाकुर रामप्रसाद उसेडी गजेंद्र ठाकुर रमेश दुग्गा सुमित्रा बघेल, शैल पांडे कल्पना जुरी,  एकता मिश्रा, रोशन मिश्रा, जितेन ठाकुर अभिषेक नेताम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments