*हाटकोंदल में उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीदें जगीं*
कमल सिन्हा
दुर्गूकोंदल। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, हाटकोंदल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 25 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर संभाग प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने भवन का उद्घाटन करते हुए इसे क्षेत्र के शैक्षिक विकास का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की अध्यक्षता कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग ने की। साथ ही उत्तर बस्तर कांकेर के कलेक्टर श्री क्षीरसागर महादेव सरपंच श्रीमती हरीशा मंडावी, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी,जिलाध्यक्ष किरण नरेटी,जिला सदस्य देवेन्द्र टेकाम,जनपद सदस्य पीलम नरेटी,विकास राजू नायक,मंडल अध्यक्ष बिदेसिंह कल्लो,अशोक जैन,एवं आसपास के पंचायत सरपंच, ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
सरपंच ने रखी गांव की समस्याएं
कार्यक्रम के दौरान ग्राम सरपंच ने गांव की कई समस्याओं को शासन के समक्ष रखा। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग की, जिन पर शासन ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
नेशनल खेल प्रतिभाओं का सम्मान
इस मौके पर विद्यालय के नेशनल खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पहल छात्रों के उत्साह को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी मेहनत को पहचान देने का सराहनीय प्रयास था।
शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीदें
नवनिर्मित भवन के लोकार्पण से क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी। यह भवन न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक स्थान भी सिद्ध होगा।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री टी.एल. जैन,टेमन कुमार साहु,लोमन कुमार चंद्राकर,टिकेश साहु, और वरिष्ठ शिक्षकों ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामवासियों ने भी इस पहल के लिए शासन और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


0 Comments