Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तहसीलदार ने मावा मोदोल लाइब्रेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया*

 *तहसीलदार ने मावा मोदोल लाइब्रेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया*        


दुर्गूकोदल । विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत मावा मोदोल लाइब्रेरी का केतन भोयर तहसीलदार दुर्गूकोंदल के द्वारा अचौका निरीक्षण मावा मोदोल लाइब्रेरी का किया गया जिसमे उन्होंने बच्चों को तैयारी के विषय में विद्यार्थियों को प्रेरणादायक  मार्गदर्शन आत्मविश्वास एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समसामयिक विषय के पढ़ने के तरीके लक्ष्य का निर्धारण समय नियोजन मेहनत सपने देखना और उसके पीछे जी जान से लगने की बात कही प्रतियोगिता परीक्षा में कंपटीशन की भावना ग्रुप में आपस में चर्चा करना एवं अन्य विषय वस्तुओं पर गंभीरता पूर्वक जानकारी दिया गया और आगे के तैयारी के लिए कैसे रणनीति बनाये उसके लिए बेहतरीन मार्गदर्शन दिया और अपना बहुमूल्य समय लाइब्रेरी को दिया उसके लिए मावा मोदोल लाइब्रेरी समिति के द्वारा तहसीलदार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर मावा मोदोल लाइब्रेरी के प्रभारी कौशल जैन एवं अन्य प्रतियोगी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments