Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: ग्राम बेलगांव के रामू दादा की अनोखी पहल — अब तक लगाए 61 बरगद, पीपल और नीम के वृक्ष

डोंगरगढ़, राजनांदगांव (छ.ग.)

ग्राम बेलगांव के रामू दादा की अनोखी पहल — अब तक लगाए 61 बरगद, पीपल और नीम के वृक्ष


ग्राम बेलगांव के बुजुर्ग रामू वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मिसाल कायम की है। अब तक वे बरगद, पीपल और नीम जैसे छायादार कुल 61 पेड़ गांव में रोपित कर चुके हैं।



रामू वर्मा का तरीका भी खास है — गांव के लोग नारियल, धोती और सहयोग राशि भेंट कर उन्हें सम्मानित करते हैं। इसके साथ ही, घर या अन्य जगहों पर उगे पौधों को खुले और सुरक्षित स्थान पर रोपित किया जाता है। इन पौधों की देखरेख, पानी देना और बड़े होने तक उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी रामू वर्मा स्वयं निभाते हैं।


ग्रामवासियों का कहना है कि रामू दादा का यह निस्वार्थ प्रयास प्रेरणादायक है। गांव के लोग पौधों की देखभाल के लिए कुछ आर्थिक सहयोग भी देते हैं, जिससे यह अभियान लगातार जारी है।


आज उनके लगाए कई बरगद और पीपल के पेड़ बड़े होकर घनी छाया देने लगे हैं, जिससे गर्मी के दिनों में ग्रामीणों और राहगीरों को राहत मिलती है।


ग्राम बेलगांव की यह पहल यह संदेश देती है कि केवल पौधा लगाना ही नहीं, बल्कि उसकी देखरेख करना भी उतना ही आवश्यक है।


— अनिल सिन्हा, रिपोर्टर, छत्तीसगढ़ विज़न टीवी

Post a Comment

0 Comments