Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: कन्या हाईस्कूल, माध्यमिक शाला एवं 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोदल में संयुक्त रूप से नेवता भोजन का आयोजन किया गया*

*कन्या हाईस्कूल, माध्यमिक शाला एवं 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गूकोदल में संयुक्त रूप से नेवता भोजन का आयोजन किया गया*        



दुर्गूकोदल । विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत शासकीय कन्या हाईस्कूल माध्यमिक शाला एवं आवासीय विद्यालय 200 सीटर कन्या विद्यालय में संयुक्त रूप से नेवता भोजन का आयोजन किया गया था नेवता भोजन शिक्षा समिति एवं पालक समिति के सदस्य बरतनी बाई एवं साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेनसिंह नरेटी के द्वारा नेवता भोजन का आयोजन कराया गया था जिसमें छात्र-छात्रा में काफी उत्साह देखा गया और जिसमें बच्चे काफी खुश नजर आए और एकरूपता का माहौल देखने को मिला इस अवसर पर आवासीय विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शकुंतला नरेटी जनपद  सदस्य एवं सभापति सविता उयके शासकीय कगलू कुम्हार  शासकीय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय पटेल शाला प्रबंधन समिति  के अध्यक्ष तेनसिंह नरेटी संस्था के प्राचार्य मनीषा सिंहा व्याख्या संगीता केकती मीना ढीमर वैभव तिवारी शैलेंद्री मरकाम कौशल जैन, दयालु ठाकुर, नरेंद्र साहू ,सावित्री ठाकुर, जागेंद्र डहरे विनीता बघेल प्रियंका बामरिया खिलेश्वरी उयके मनीषा गौतम, हेमलता जैन ,एवं पालक गढ़ छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments