*दुर्गूकोंदल में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष पहल: प्रत्येक स्कूल में एक कालखंड निर्धारित*
दुर्गूकोंदल, 10 अगस्त 2025: विकासखंड दुर्गूकोंदल में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक अभिनव पहल शुरू की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, और राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन और चयन संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक प्राथमिक और माध्यमिक शाला में एक विशेष कालखंड निर्धारित किया गया है। इस पहल का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी एस. पी. कोसरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी, और खंड स्रोत समन्वयक लतीफ द्वारा किया जा रहा है।
*गत वर्ष की उपलब्धियां*
गत शैक्षणिक सत्र में दुर्गूकोंदल विकासखंड के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 20 विद्यार्थी, एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 84, एनएसएसएमई में 137 विद्यार्थी, और प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। इन उपलब्धियों ने क्षेत्र में शिक्षा के स्तर और विद्यार्थियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया। हालांकि, शिक्षा विभाग का लक्ष्य इस वर्ष चयन की संख्या को और अधिक बढ़ाने का है, जिसके लिए अभी से व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
*नई पहल: प्रत्येक स्कूल में विशेष कालखंड*
इस वर्ष की रणनीति के तहत, विकासखंड के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में दैनिक समय-सारिणी में एक विशेष कालखंड निर्धारित किया गया है, जो पूरी तरह से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पित होगा। इस कालखंड में विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के पाठ्यक्रम, प्रश्न-पत्र पैटर्न, और समय प्रबंधन की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा मेंटल एबिलिटी, गणित, भाषा, और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर गहन अभ्यास कराया जाएगा।
*खंड शिक्षा अधिकारी एस. पी. कोसरे* ने बताया, "हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता दिलाना है। विशेष कालखंड की व्यवस्था से विद्यार्थियों को नियमित और केंद्रित तैयारी का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी आत्मविश्वास और प्रदर्शन में सुधार होगा।"
*प्रशिक्षण और संसाधन*
इस पहल के तहत, स्कूलों में शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि वे विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन दे सकें। इसके अतिरिक्त, नवोदय विद्यालय समिति और अन्य शैक्षिक संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए गए मॉडल प्रश्न-पत्र, पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र, और अध्ययन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। *सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी* ने कहा, "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक स्कूल में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों और शिक्षक इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को रणनीतिक रूप से तैयार करें।"
*खंड स्रोत समन्वयक लतीफ* ने अवगत कराया कि "हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों को न केवल किताबी ज्ञान, बल्कि परीक्षा हॉल में समय प्रबंधन और तनाव से निपटने की तकनीकें भी सिखाई जाएं। मॉक टेस्ट और नियमित मूल्यांकन के माध्यम से उनकी प्रगति पर नजर रखी जाएगी।"
*सामुदायिक सहयोग और प्रेरणा*
इस पहल में सामुदायिक सहयोग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिसमें इन परीक्षाओं के महत्व और तैयारी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही, पिछले वर्ष चयनित विद्यार्थियों को स्कूलों में आमंत्रित कर उनके अनुभव साझा करने की व्यवस्था की गई है, ताकि अन्य विद्यार्थी प्रेरित हो सकें।
*भविष्य की योजनाएं*
शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के लिए चयन संख्या को दोगुना करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसके लिए मॉक टेस्ट सीरीज, ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सत्र, और विशेष शिविरों का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके अलावा, उन विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं, ताकि उन्हें समान अवसर प्राप्त हो सकें।
संकुल समन्वयक राजकुमार चंद्राकर ने बताया कि इस वर्ष संकुल स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला स्तर पर एक-एक नोडल शिक्षक चयन कर विशेष तैयारी करवाई जाएगी जिससे अधिकाधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल सके ।सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ने कहा कि दुर्गूकोंदल विकासखंड की यह पहल न केवल से विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि यह ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर भी साबित हो सकती है। खंड शिक्षा अधिकारी एस. पी. कोसरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी, और खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम समस्त संकुल समन्वयको एवं प्राचार्यों के नेतृत्व में शुरू की गई इस योजना से उम्मीद है कि इस वर्ष और अधिक विद्यार्थी इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
0 Comments