Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य द्वारा एस.डी.ओ.पी. कार्यालय डोंगरगढ़ का वार्षिक निरीक्षण करने पश्चात कन्हारगांव एवं कोठीटोल स्थित आइटीबीपी बेस कैप का भ्रमण कर आइटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात किया गया।

जिला राजनांदगांव 

पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  अभिषेक शांडिल्य द्वारा एस.डी.ओ.पी. कार्यालय डोंगरगढ़ का वार्षिक निरीक्षण करने पश्चात कन्हारगांव एवं कोठीटोल स्थित आइटीबीपी बेस कैप का भ्रमण कर आइटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात किया गया।







दिनांक 31.07.2025 को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  अभिषेक शांडिल्य द्वारा वार्षिक निरीक्षण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय डोंगरगढ़ पहुंचने पर उनका स्वागत व अभिवादन एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़  अशीष कुंजाम द्वारा किया गया। एस.डी.ओ.पी. कार्यालय डोंगरगढ़ पहुंचकर पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा वहां कार्यरत सभी स्टाफ से रूबरू होकर उनके द्वारा संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण किये, दस्तावेजों के रख रखाव तथा संधारित रजिस्टरों को चेक किया गया, लंबित शिकायत व लंबित पत्रों का त्वरित निराकण करने के निर्देश दिये, कार्यालय परिसर के साफसफाई व कार्यरत जवानों के वेशभूषा का जायजा लिया गया जहां पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग भी मौजूद रहे। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक  अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग नक्सल प्रभावित बेस कम्प कन्हारगांव एवं कोठीटोला का भ्रमण कर आइटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात किये, बेस केम्प कन्हारगांव में  एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ अशीष कुंजाम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक  उपेन्द्र शाह एवं पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक  ढाल सिंह उपस्थित थे और बेस कैम्प कोठीटोला में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक विजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी बोरतलाव  अवनिश श्रीवास उपस्थित रहें । पुलिस महानिरीक्षक  दोनों बेस कैम्प पहुंच कर कैम्प परिसर व भवन का जायजा लिया गया तथा वहां कार्यरत आई.टी.बी.पी. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू होकर उनकी समस्या पूछ कर उनके निदान हेतु आश्वासन देने के साथ-साथ उनका मनोबल बढ़ाया गया और जिला पुलिस बल एवं पास के थानों से समनवय स्थापित कर नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने आसूचना का आदन प्रदान कर नक्सल उन्मूल में रणनीति बनाकर वरिष्ठ कार्यालयों से समय समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुए नक्सलियों के विरूद्ध कारगर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  अभिषेक शांडिल्य द्वारा एस.डी.ओ.पी. कार्यालय के निरीक्षण एवं दोनों बेस कैम्पों के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments