स्लग: स्वच्छता के साथ सेवा भी
स्थान: भिलाई नगर, छत्तीसगढ़
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम ने पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के द्वितीय दिवस पर श्रद्धालुओं के लिए सेवा व स्वच्छता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में जयंती स्टेडियम मैदान, भिलाई नगर में श्रद्धालुओं को पोहा, जलेबी और मलाई बर्फी का नाश्ता वितरित किया गया।
इसके साथ ही समिति ने लोगों से आग्रह किया कि वे नाश्ता के बाद जूठे दोने-पत्तल व अन्य कचरा इधर-उधर न फेंककर डस्टबिन में ही डालें। प्लास्टिक बोतल, डिस्पोजल, कागज, पानी पाउच, गुटखा पाउच जैसे कचरे को एकत्र कर स्वच्छता बनाए रखने हेतु डस्टबिन में डंप किया गया।
समिति ने "खुले में शौच न करें, न कराएं, न करने दें" जैसे नारों व पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाते हुए यह संदेश दिया कि सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है।
समिति के सक्रिय सदस्य:
इस सेवा व स्वच्छता अभियान में नवनीत कुमार हरदेल, श्रीमती थनेश्वरी हरदेल, श्वेता जैन, टीनल हरदेल, निकिता शिंगणे, विजय सिंह, सुधीर गढ़ेवाल, भागीरथी सिन्हा, चितरंजन दुर्गा देशमुख, उमेद साहू, भानु सिंह साहू, विष्णु साहू, तोरन लाल देशमुख (दुर्ग जिला अध्यक्ष), बबन मौर्या, अन्नी, बाबूलाल दास, संजय सिंह, रविशंकर साहू व संजय अग्रवाल आदि शामिल रहे।
0 Comments