Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: शिशु मंदिर विद्यालय में पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को निशुल्क पेंसिल बॉक्स प्नदान किये लोगों के लिए बनी प्रेरणा,,,

लोकेशन डौंडिलोहारा 

संजय कुमार 


शिशु मंदिर विद्यालय में पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को निशुल्क  पेंसिल बॉक्स प्नदान किये लोगों के लिए बनी प्रेरणा,,,,,,,,

लोकेश्वरी साहू ने सम्माननीय सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना एवं बधाई



लोकेश्वरी साहू ने 5 सितंबर अपना जन्मदिन को बनाया खास शिशु मंदिर के बच्चों को स्वयं और सभी लड़कियों व महिलाओं द्वारा सौंदर्य संसार सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण के दौरान  बनाया हुआ भेंट किया पेंसिल बॉक्स व प्रशिक्षण के बच्चों द्वारा लोकेश्वरी साहू का मनाया स्पेशल जन्मदिन भेंट किए तोहफा और दिए बधाई,,,,,,

नगर पंचायत डौंडीलोहारा के पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने 5 सितंबर अपना जन्मदिन सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के सभी बच्चों और शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों और प्राचार्य एवं शिक्षकों के  साथ मनाते हुए शिशु मंदिर के बच्चों को प्रशिक्षण केंद्र में सभी लड़कियों व महिलाओं द्वारा बनाया गया पेंसिल बॉक्स का वितरण अपने जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क प्रदान किए कार्यक्रम के दौरान शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य डोमार सिंह साहू सुख तेल मैडम श्रीवास मैडम अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ-साथ सिलाई प्रशिक्षण की लड़कियां महिलाएं पूर्व पार्षद जशोदा भूआर्य ,पूजा टंडन, लक्ष्मी राणा, योगिता साहू, ममता चुरेंद्र चंद्रिका ढाले , अंजू तरम, खिलेश्वरी पटेल, उमेश्वरी कारते , भावना भंडारी, सुनीता साहू रानी कोषमा योगिता सिंन्हा रानी पटेल, चांदनी श्वेता  श्वेता यादव ,गोमती यादव केसु राम साहू ,गैंद लाल ठाकुर, खिलेश ठाकुर पवन साहू डॉक्टर पुनेश साहू  डॉक्टर सरकार ने लोकेश्वरी साहू के सराहनीय कार्य और जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिए

Post a Comment

0 Comments