लोकेशन बालोद
संजय कुमार
जिला भाजपा कार्यालय जुंगेरा में श्रद्धाभाव से मनाई गई अनंत चतुर्दशी, श्रद्धालुओं को बांटी गई प्रसादी*
*अनंत चतुर्दशी के दिन भाजपा कार्यालय में विधिवत हवन-पूजन किया गया।*
*बालोद, जुंगेरा।*
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय जुंगेरा में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्री गणेश प्रतिमा का विधिवत पूजन, यज्ञ-हवन व आरती का आयोजन किया गया। गणेश चतुर्थी के दौरान स्थापित भगवान विघ्नहर्ता की प्रतिमा का समापन अनंत चतुर्दशी को भक्ति-भाव के साथ किया गया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यालय के सामने राहगीरों और आगंतुकों को खीर-पूरी की प्रसादी वितरित की गई। पूजन के दौरान भगवान गणेश से जिलेवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन साहू, जिला महामंत्री राकेश (छोटू) यादव, जिला मंत्री प्रेम साहू, पूर्व जिला कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव, जिला कार्यालय मंत्री विनोद जैन,रश्मी साहू, मंडल अध्यक्ष अरुण साहू सहित , दुर्जन साहू, सतानंद साहू, वीरेंद्र साहू, संतोष साहू, बालसिंग साहू, छगन साहू, विनोद गिरी गोस्वामी, टिक्कू यादव, रेवा साहू और अनेक कार्यकर्ता व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 Comments