Ticker

6/recent/ticker-posts

Balrampur: रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन की पहल से राहत, सड़कों से हटकर गौशाला पहुंचेंगे मवेशी, हादसों पर लगेगी लगाम

 रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन की पहल से राहत, सड़कों से हटकर गौशाला पहुंचेंगे मवेशी, हादसों पर लगेगी लगाम 


संवाददाता:-अरविंद कुमार 


बलरामपुर /राजपुर। सड़क पर घूमते आवारा मवेशी अब राजपुर नगर में दिखाई नहीं देंगे। लगातार हो रहे सड़क हादसों और जनहानि को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं वेटनरी विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर इन इन मवेशियों को सड़कों से हटाना शुरू कर दिया है। इसके लिए बसेंन में गौशाला की स्थापना की गई है, जहां करीब 200 मवेशियों को रखने और उनके चारा पानी की व्यवस्था की गई है।



राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर सबसे अधिक संख्या में मवेशी सड़क पर घूमते पाए जाते हैं, जिसे वाहन चालकों को दिक्कत होती है और कई बार हादसों में मवेशियों और राहगीरों की जान तक चली जाती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं सक्रिय हो गई है। 


शनिवार को राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर, वेटनरी विभाग के डॉ . आर एल राम और डॉ. पुनीत तिर्की, रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक शोभा यादव, सुरेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह, पार्षद विश्वास गुप्ता समेत सामाजिक कार्यकर्ता हुआ नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों को मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ने और जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक किया गया। 


रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन में स्पष्ट किया है कि यदि गौशाला में रखे गए किसी मवेशी को उसका पशुपालक लेना चाहेगा तो उसे पुलिस की अनुमति के बाद ही पशु वापस किया जाएगा। यह पहल जिले में पहली बार की जा रही है और इसे लेकर लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Post a Comment

0 Comments