*कोड़ेकुर्से में 11 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम*
दुर्गूकोदल।ग्राम कोड़ेकुर्से में श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। नवरात्र के पावन अवसर पर 11 दिनों तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई है, जिसमें ग्रामवासी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम की शुरुआत 22 सितंबर को माता रानी की स्थापना के साथ हुई। इसके बाद प्रत्येक दिन विशेष प्रस्तुतियाँ रखी गई हैं। 23 सितंबर को जय माँ विंध्यावासिनी जसगान सेवा मंडली (गोटाटोला) ने भक्तिरस से सराबोर किया। 24 सितंबर को स्कूल रिकार्डिंग डांस और 25 सितंबर को भव्य डी.जे. रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 26 सितंबर को माता पंचमी पूजा और नित्यम जगराता परिवार, सिहावा (धमतरी) की भक्ति प्रस्तुति होगी।इसके पश्चात 27 सितंबर को श्रीराम मानस मंडली, पिपरहद्ध (गरियाबंद), 28 सितंबर को श्रीराम भक्त मानस परिवार, खुटेरी (बालोद), 29 सितंबर को पारसमणि मानस परिवार, रायपुर, 30 सितंबर को माता अष्टमी पूजा एवं जसगीत कार्यक्रम, 1 अक्टूबर को राजहंस मानस परिवार, अंबागढ़ चौकी और समापन दिवस 2 अक्टूबर को सत्यम-शिवम् सुंदरम रामधुनी झांकी पार्टी, भीरावाही (भानुप्रतापपुर) द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।समिति के अध्यक्ष रघुनंदनगिरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष महेश जैन, सचिव मेहेरसिंह भास्कर, सह-सचिव विशेष रावटे, कोषाध्यक्ष कमल सहारे ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से इस बार का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक और यादगार होगा।इसके अतिरिक्त संरक्षक मंडल में नारायण सिंह पटेल, अजीत हिड्को, अमरचंद जैन, फत्तेसिंह मरकाम (पूर्व सरपंच), सखाराम हिड्को, बसंत दुग्गा, चमरसिंह कोटिंगला, अश्वंत पांडे, मोतीलाल भुआर्य, लक्ष्मण चुरेन्द्र, हरक यादव, महाजन निषाद, गिरवर भास्कर, लक्ष्मण सेन, सन्यासी बघेल, अशोक रावटे, अशोक भास्कर, हरीश निषाद, खम्मन सहारे सहित अन्य वरिष्ठ ग्रामीण शामिल हैं।ग्राम कोड़ेकुर्से के समस्त ग्रामीण इस आयोजन की सफलता में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। भक्तिमय माहौल में हो रहे इन कार्यक्रमों से न केवल धार्मिक आस्था प्रबल हो रही है बल्कि सांस्कृतिक परंपराओं का भी संरक्षण और प्रसार हो रहा है।श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति कोड़ेकुर्से ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से आग्रह किया है कि वे नवरात्रि के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उत्सव को सफल बनाएं और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

0 Comments