*नेवारी में बीएसएनएल नेटवर्क ठप,ग्रामीण परेशान*
दुर्गूकोंदल।ग्राम पंचायत सुखई के आश्रित ग्राम नेवारी में बीएसएनएल का नेटवर्क पिछले तीन-चार महीनों से बंद पड़ा है। चालू होने पर भी पूरे गाँव में नेटवर्क की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाती। यह नेटवर्क टॉवर लगाए सिर्फ एक साल हुआ है, लेकिन इसकी खराब स्थिति ने ग्रामीणों के लिए कई समस्याएँ खड़ी कर दी हैं।क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती हेमलता उयके ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, नेवारी में लगा बीएसएनएल नेटवर्क केवल दिखावे के लिए है। नेटवर्क की सही व्यवस्था न होने से आपातकालीन सेवाएँ जैसे 102 और 108 तक संपर्क करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण कई जरूरी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।ग्राम पटेल रमेश उयके, मानसाय कल्लो, और अमरसिंह आंचला ने शासन-प्रशासन से इस समस्या का तुरंत समाधान करने की माँग की है।

0 Comments