Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: पितृपक्ष से प्रतिपदा तक 80 और सेवाकाल में 2 हजार पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

*पितृपक्ष से प्रतिपदा तक 80 और सेवाकाल में 2 हजार पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*पर्यावरण प्रेमी के नाम से आर सी वर्मा ने बनायी पहचान 



गरियाबंद --जिले के देवभोग ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुपरवाइजर पद पर  पदस्थ आर सी वर्मा इन दिनों पर्यावरण प्रेमी के नाम से जाने जाते हैं।ये पहचान उनको तीज त्योहार,किसी के जन्मदिन के अवसर पर,मांगलिक या अमांगलिक कार्यक्रम चाहे कोई राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश गांव गांव तक पहुंचाने से मिला है। कभी राष्ट्रीय पर्व में कभी महापुरुष के जयंती और पूण्य तिथियों पर तो कभी तीज त्योहार में या किसी मांगलिक अमांगलिक कार्यक्रमों में गांव गांव में वृक्षारोपण करने वाले आर सी वर्मा ने बीते पितृपक्ष और नवरात्र के प्रारंभ में गांव गांव पहुंच कर वृक्षारोपण किया।वहीं गांव के लोगों में भी पर्यावरण संरक्षण की अपील की उनके इस कार्य की गांव में जमकर तारीफ हो रही है।सितलीजोर के ग्राम पुजारी और गोहटिया चंद्रशेखर सोम ने बताया जब आर सी वर्मा स्वास्थ्य कर्मी के पद पर पदस्थ हुये तब से पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण और जनजागरण का कार्य कर रहे हैं।


*ब्लाक के पचास से अधिक गांव में वृक्षारोपण*


स्वास्थ विभाग में पदस्थ आर सी वर्मा को ब्लाक में शासकीय सेवा देते 1998 से 28 वर्ष हो गये इन 28 वर्षों में  क्षेत्र के सितलीजोर देवभ़ोग सीएचसी कदलीमुडा चिचिया, खुटगांव,करचिया सहित पचास से अधिक गांव में दो हजार से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागरण का कार्य किया है। वहीं कई ग्रामीणों के घर पहुंच कर उनके विशेष कार्यक्रमों में वृक्षारोपण करवाया है।अभी बीते पितृपक्ष से नवरात्र प्रतिपदा तक कदलीमुडा करचिया चिचिया सहित छह गांव में पितृपक्ष में 70 और प्रतिपदा के दिन 05 पौधे रोपित कर व्यापक वृक्षारोपण करने वाले क्षेत्र के पहले व्यक्ति बन गये हैं।


*दर्जनों गांवों में इनके लगायें पेड़ पथिकों को दे रहे हैं छांव*


बीते 28 वर्षो के सेवा अवधि में साहित्य रचनाकार और स्वास्थ्य कर्मचारी आर सी वर्मा के लगायें पौधे वृक्ष के रूप में खुटगांव करचिया टिकरापारा,सितलीजोर, माहुलकोट,धौंराकोट, मगरगोडा,फलसापारा, फुंडेलपारा,कदलीमुडा भतराबहली सहित दर्जनों गांव में पथिकों को छांव दे रहे हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण में इन वृक्षों का महत्वपूर्ण भूमिका है।वहीं वृक्षारोपण को‌ लेकर आर सी वर्मा का कहना है शासकीय ड्यूटी के बाद बचे समय का सदुपयोग करने का यह सबसे अच्छा कार्य है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।

Post a Comment

0 Comments