*बारिश से कही एलर्ट तो कहीं जोखिम उठाकर विद्यालय पहुंच रहे हैं विद्यार्थी*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*अमलीपदर सुखानदी पुल निर्माण चार साल से लंबित रिटेंडर का मामला अटका पड़ा दफ्तरों में
गरियाबंद --जिलेभर में दो दिन के लगातार बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं गांव के लोगों का आवाजाही बाधित हो गया है।एक तरफ सिखासार बांध लबालब भर गया है वही बढ़ते जलस्तर को देख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड दिया गति है इसके साथ साथ बांध के निचले और तटीय क्षेत्रों के आबादी गांव में हाई एलर्ट भी जारी कर दिया गया है। लगातार बारिश के चलते जिलेभर के नदी नाले उफान पर है तो वहीं बांधों के कैचमेंट एरिया से लगातार पानी का आवक बना हुआ है।इसी तरह देवभोग की तेल नदी भी लबालब हो गया है और देवभोग पहुंच मार्ग के बेलाट नाला में भी रपटें ऊपर से तीन फीट पानी का बहाव होने के कारण पार करना जोखिम भरा हो गया है। हालांकि यहां पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर आवाजाही पर नजर बनाया हुआ है।
*अमलीपदर सुखानदी पर पुल निर्माण चार वर्षों से लंबित जोखिम उठाकर विद्यार्थी कल रहे पार*
अमलीपदर सुखानदी में पुल निर्माण के लिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और 30 से अधिक गांव के लोगों ने लंबी लड़ाई लगी वर्ष 2020 में काफी जद्दोजहद के बाद पुल की स्वीकृति मिल गयी टेंडर भी हो गया ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया तो रिटेंडर की प्रक्रिया दफ्तरों में उलझे कर रह गयी।स्कूली विद्यार्थी पुराने जर्जर रपटें को पार कर स्कूल पहूंच रहे हैं रपटें के ऊपर दो से तीन फीट तेज जल बहाव के कारण हमेशा अनहोनी की आशंका बना रहता है। वहीं रिटेंडर की अटकी फाइल पर ना तो अफसर ध्यान दें रहे हैं और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कभी संज्ञान लिया।
*राजिम त्रिवेणी संगम में भी जलस्तर बढ़ा लक्ष्मण झूला के करीब पहुंच गया बाढ़ का पानी*
राजीम के त्रिवेणी संगम में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है हालांकि यहां बढ़ रहे जलस्तर का आवाजाही पर असर नहीं पड़ रहा है फिर भी यदि इसी तरह बारिश का कहर रहा तो प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर प्रभावित हो सकता है।समाचार लिखते तक बारिश नहीं की संभावना बनी हुयी है और अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले समय में भारी बारिश हो सकती है।वहीं लगातार बारिश होने के कारण क्षेत्र के किसान धान का फसल का भी नुकसान झेल रहे हैं।

0 Comments