Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: नवरात्र पर पुलिस चलायेगी जागरूकता और अभिव्यक्ति एप की उपयोगिता का अभियान*

 *नवरात्र पर पुलिस चलायेगी जागरूकता और अभिव्यक्ति एप की उपयोगिता का अभियान*


*सार्वजनिक दुर्गा पंडाल पर आरती में पहुंचे श्रद्धालुओं से कर रही है चर्चा 



गरियाबंद --गरियाबंद पुलिस  समय समय पर यातायात को  लेकर कभी सड़कों पर तो कभी थाना परिसर में  जागरूकता अभियान चलाती है पर इस बार नवरात्र पर गांव गांव पहुंच कर सड़क दुर्घटना से बचने और महिलाओं के अभिव्यक्ति एप पर जागरूकता अभियान चला रही है।देवभोग थाना प्रभारी फैजुलहोदा शाह के नेतृत्व में पुलिस ने बीते गुरूवार को धौंराकोट और उरमाल दुर्गा जी के पंडाल में आरती के समय पहुंच कर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से यातायात और अभिव्यक्ति एप पर जागरूकता लायी। पुलिस द्वारा चलायी जा रही इस अभियान की जनता के बीच जमकर चर्चा हो रही है।


*आये दिन हो रहे हैं सड़क दुर्घटना से मौतें ज्यादातर इसके लिये नशा जिम्मेदार*


देवभोग पुलिस सड़क दुर्घटना में हो रही जनहानि को लेकर हमेशा  दुपहिया वाहन में हेलमेट  तथा चारपहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाकर परिवहन करने की सलाह देती है समय समय पर इस पर चेकिंग के दौरान चालान भी काटती है ताकि लोगों में जागरूकता आये पर अभी तक लोगों में यातायात को लेकर जागरूकता काला अभाव है वहीं पुलिस के द्वारा  लोंगो को  दी जा रही नशे में वाहन ना चलाने की सलाह को भी अमल में जनता नहीं ला रही है।खास कर युवा वर्ग नशे की विकराल चपेट में हैं और आये दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।


*क्या है अभिव्यक्ति एप और महिला सुरक्षा को लेकर कितना कारगर है?*


छग पुलिस द्वारा महिलाओं के  सुरक्षा को लेकर एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया गया है जिसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है इस एप में एक पैनिक या एस ओ एस बटन होता है जिसे खतरा महसूस होने पर महिलाओं के दबाने से पुलिस सहायता के लिये एलर्ट हो जाती है और लोकेशन ट्रेस कर सहायता के के लिये पहुंच जाती है।इस एप के जरिए घरेलु हिंसा, दहेज प्रताड़ना,छेड़छाड़,मानव तस्करी जैसे अपराधों के लिये  शिकायत पंजीकृत किया जाता है तथा यह एप महिलाओं को विभिन्न परिस्थितियों के लिये टिप्स भी उपलब्ध कराता है।इस एप को बनाने के पिछे महिलाओं की शिकायत पंजीकृत करना, जागरूकता टिप्स प्रदान करना और महिलाओं के लिये सुरक्षित और सहायक माहौल तैयार करना मुख्य उद्देश्य है।

Post a Comment

0 Comments