Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से पूरे राजनांदगांव जिले में गणेश पर्व विर्सजन झांकियां परम्परा अनुसार निकाली गई।

जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

राजनांदगांव पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से पूरे राजनांदगांव जिले में गणेश पर्व विर्सजन झांकियां परम्परा अनुसार निकाली गई।

गणेश पर्व विर्सजन झांकी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने असमाजिक तत्वों, नशेड़ियों एवं गुण्डा बदमाशो के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस के द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही।

01 माह पूर्व से ही गणेश विर्सजन झांकी की मार्ग व्यवस्था व साउण्ड सिस्टम को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा मीटिंग लेकर आवश्यक तैयारी की गई थी।

पुलिस की सतर्कता और चुस्त व्यवस्था से गणेश विसर्जन शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

गणेश पर्व व विर्सजन झांकी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए विगत 01 माह में आबकारी एक्ट के तहत 177 प्रकरण में 182 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विगत 01 माह में 224 प्रकरणों में 279 आरोपियों के विरूद्ध 151 जा.फौ. (170/126,135(3)) प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल।

आर्म्स एक्ट के तहत् विगत 01 माह में 26 प्रकरण में 27 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजा गया जेल।



    प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26.08.2025 से 07.09.2024 तक राजनांदगांव जिले के शहर सहित ग्रामींण अंचल में गणेश पर्व पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। राजनांदगांव शहर में गणेश विर्सजन झांकी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा गणेश समितियों के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियो, मीडिया, पत्रकारों एवं व्यवसायियों सहित शांति समिति का मीटिंग लेकर गणेश पर्व के दौरान सहयोग करने एवं डी0जे0 साउण्ड सिस्टम संचालको को माननीय सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने कि अपील की गई थी। गणेश पर्व के दौरान मुकेश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं वैशाली जैन नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पूरे दल बल के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर गणेश पंडालों वं भीड़भाड़ इलाकों तथा सुनसान इलाकों में पेट्रोलिंग गस्त कर लगातार स्थितियों का जायजा लेते रहे साथ ही झांकी के रूट में पॉइन्ट ड्यूटी, पेट्रोलिंग एवं झांकी के साथ पेट्रोलिंग करते रहे। राजनांदगांव शहर एवं जिले के समस्त थानों में पुलिस द्वारा लगातार गस्त, पेट्रोलिंग व पांईट ड्यूटी में मुस्तैदी से जवान तैनात रहकर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखा गया था।

                पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर गणेश पर्व व विर्सजन झांकी को देखते हुए विगत एक माह से असामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाशो एवं नशेडियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई। अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट तथा 151 जा.फौ. (170/126,135(3)) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया। विर्सजन झांकी के दैरान भी चाकु लेकर घुमने वाले असमाजिक तत्वों के लिए भी अलग से टीम तैयार कर लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके चलते गणेश पर्व एवं विर्सजन झांकी के दौरान पूरे शहर में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई। 

        विर्सजन झांकी के दौरान नशे के हालत में किसी भी तरह के अपराध घटित न हो इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नशे पर भी अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया, शहर में संचालित शराब दुकान व बार को विर्सजन झांकी निकलने के दिन बंद करा दिया गया था तथा नशे के कारोबार में सम्मलित लोगों को भी प्रतिबंधित धाराओं में कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया था, जिसका असर विर्सजन झांकी के दिन जन समान्य को देखने को मिला।

               राजनांदगांव की वर्षों पुरानी परम्परा गणेश विर्सजन झांकी को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए  पुलिस अधीक्षक  मोहित के निर्देश पर जिले में विगत 01 माह में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत 26 प्रकरण में 27 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 02 आरोपियो के कब्जे से 0.56 ग्राम गांजा किमती 6300/- जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अवैध शराब मामले में आबकारी एक्ट के तहत् कुल 177 प्रकरण में 182 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् 15 प्रकरण में 18 आरोपियों के कब्जे से 1131 पौवा देशी शराब किमती 81080/-रू. व बिक्री रकम 2640/- रू0, 127 पौवा अंग्रेजी शराब किमती 12820/- रू0 व बिक्री रकम 710/- रू0, 35 लीटर महुआ शराब किमती 7000/-रू0 बिक्री रकम 7040/- रू0 बरामद किया गया तथा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् 30 प्रकरण में 30 आरोपियों के कब्जे से 546 पौवा देशी शराब किमती 47870/-रू. व बिक्री रकम 6590/- रू0 एवं 66 पौवा अंग्रेजी शराब किमती 7440/- रू0 व बिक्री रकम 1480/- रू0, 28 लीटर महुआ शराब किमती 850/-रू0 बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपियों को जेल भेजा गया इसके अतिरिक्त 36(च) आबकारी एक्ट के तहत् 68 प्रकरण में 69 आरोपी एवं 36(सी) के तहत् 66 प्रकरण में 67 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा अपराध में अंकुश लगाने हेतु गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग करते हुए 224 प्रकरणों में 279 आरोपियों के विरूद्ध 151 जा.फौ. (170/126,135(3)) प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए माह भर सायबर सेल एवं थाना/चौकी द्वारा अभियान चलाकर उपरोक्तानुसार कार्यवाही की गई इसके साथ-साथ गणेश विसर्जन झांकी के दौरान राजनांदगांव शहर में विशेष रूप से सी.एस.पी. वैशाली जैन के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में सायबर सेल की 05 टीम सिविल कपड़ों में शहर में घूम-घूम कर आसामाजिक तत्वों पर नजर रख रही थी जो विशर्जन झांकी के दौरान भीड़ में धारदार चाकू, नशीले पदार्थ रखने वाले या पाकेटमारी, चेन स्कैचिंग करने के लिए घूमने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी लगातार चेकिंग कर रही थी। दिनांक 06-07.09.2025 के दरमयानी रात्रि को ही सायबर सेल की सिविल टीम एवं थाना के सहयोग से 39 बदमशों को पकड़ा गया जिसमें से 03 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई एवं 36 आरोपियों के विरूद्व विरूद्ध 151 जा.फौ. (170/126,135(3)) प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर उन्हें भेजा गया जेल। 

शहर में गणेश पर्व शांति एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये जाने के फलस्वरूप नगरवासियों एवं गणेश समितियों द्वारा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments