*कर्मचारी से मारपीट के आरोप पर कांग्रेस का प्रदर्शन,बस स्टैंड में मंत्री का पुतला फुका*
दुर्गूकोंदल। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप द्वारा जगदलपुर में एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसी सिलसिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल ने बस स्टैंड परिसर में मंत्री का पुतला दहन किया।यह विरोध प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिंह अचला एवं जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जनता और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मारपीट की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए।दोषी मंत्री पर तुरंत कड़ी कार्रवाई हो।प्रदेश सरकार जनता और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर स्पष्ट रुख अपनाए।शोपसिंह आचला ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं संयुक्त सचिव मुन्ना सिंहा, राजू,सगोडिया सरपंच राम गावड़े, नरेंद्र जैन महात्मा दुग्गा सोमदेव कोरेटी जनपद सदस्य हेमलता उयके तुषार शांडिल्य पुरुषोत्तम देहारी हृदय बघेल,राजकुमार दरो दीनदयाल पटेल अमर जाडे राहुल श्रीवास्तव रामजी पुडो घनश्याम ठाकुर एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए और सरकार व मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए गये ।
0 Comments