Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: किसानों को तत्काल क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करे :मोंटू चंद्राकर*

 बालोद 

लोकेशन -गुण्डरदेही 

तारीख 31/10/25

*किसानों को तत्काल क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करे :मोंटू चंद्राकर* 



ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही  के महामंत्री मोंटू चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि किसान इस बार अपने आप को लगातार ठगा हुआ महसूस कर रहा है सबसे पहले किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ा काला बाजारी में 266 के यूरिया को 1000 तक और डीएपी को 2000 तक लेने पर मजबूर होना पड़ा ऊपर से इस बार के खाद ने अच्छे से काम नहीं किया किसानों को कई बार खाद डालना पड़ा उसके बाद कीट के प्रकोपों ने किसानों की कमर तोड़ डाली माहू ने किसानों की 25 परसेंट के आसपास किसानों की फसल चौपट कर दिया और अंत में बचा हुआ फसल को लगातार बिन मौसम बारिश बर्बाद कर रहा है किसान आज अपने आप को बेबस और लाचार महसूस कर रहा है लेकिन  दुर्भाग्य की बात तो ये है कि सरकार की नुमंदिंदे किसानों की थाह लेना भी जरूरी नहीं समझ रहे है शासन प्रशासन से निवेदन है किसानों के फसलों का मुआयना कर तत्काल क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करे नहीं तो किसानों के हक की लड़ाई के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के नेतृत्व में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने को हम तैयार है


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments