लोकेशन डॉडी
जिला बालोद
संजय कुमार
ब्लॉक डौंडी में सेन समाज का चुनाव निर्विरोध संपन्न — संतोष कौशिक बने पुनः ब्लॉक अध्यक्ष
डौंडी (बालोद)।
जिला सेन समाज बालोद अंतर्गत ब्लॉक डौंडी में आज ब्लॉक स्तरीय सेन समाज का चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ। यह चुनाव प्रदेश अध्यक्ष श्री पुनीत सेन जी के नेतृत्व में तथा जिला अध्यक्ष संतोष कौशिक जी के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उकारी निवासी संतोष कौशिक दूसरी बार निर्विरोध रूप से ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए। वहीं सुरेंद्र भारद्वाज को सचिव, कन्हैया लाल भारद्वाज को उपाध्यक्ष, लेखराम भारद्वाज को सहसचिव, तथा सुरेश कुमार भारद्वाज को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संरक्षक पद पर नोहर कौशिक, महामंत्री उमेश सेन, संगठन मंत्री रजत सेन की नियुक्ति की गई। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनीष सेन, प्रदीप सेन, परख सेन, भूषण सेन, चंद्रसेन का चयन किया गया। वहीं मीडिया प्रभारी के रूप में सहदेव श्रीवास को जिम्मेदारी दी गई।
चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला सेन समाज की ओर से लोकेश कौशिक को चुनाव अधिकारी एवं भीष्म श्रीवास को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष श्री पुनीत सेन, जिलाध्यक्ष संतोष कौशिक, जिला संरक्षक जगन कौशिक, जिला महासचिव लोचन सेन, जिला सचिव रामकुमार श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, संगठन मंत्री संतोष श्रीवास, जिला सहसचिव धनीराम कौशिक तथा जिला कार्यसमिति के अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में महिला सेन समाज से श्रीमति फुलकुवर भारद्वाज, हेमलता सेन, इंदु भारद्वाज, पद्मनी भारद्वाज, यमुना बाई सेन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं समाजजन उपस्थित रहे।
ब्लॉक के सभी ग्रामों से अशोक भारद्वाज, कैलाश भारद्वाज, नारायण सेन, निमन कुमार, चतुर सेन, वेदलाल, द्वारिका प्रसाद, सोहन सेन, लेखराम, हुमन कौशिक, वतन कुमार, तिलक राम, नूतन सेन, योगेश्वर भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
चुनावी सभा का संचालन अशोक भारद्वाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का समाजजनों ने शाल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments