Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: राष्ट्रीय एकता दिवस पर दुर्गकोंदल में वॉकथॉन और शपथ समारोह का आयोजन*

 *राष्ट्रीय एकता दिवस पर दुर्गकोंदल में वॉकथॉन और शपथ समारोह का आयोजन*


*एक भारत, श्रेष्ठ भारत: BSF जवानों ने एकता और अखंडता का संदेश दिया*



दुर्गकोंडल।भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में 178वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल दुर्गकोंडल द्वारा एकता, अखंडता और राष्ट्र भावना को सुदृढ़ करने हेतु वॉकथॉन एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक कमांडेंट श्री शैलेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें उप समादेष्टा श्री गुरुचरण सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार, थाना प्रभारी दुर्गकोंडल निरीक्षक प्रहलाद कुमार यादव सहित सभी अधिकारी एवं जवान उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

वॉकथॉन के दौरान जवानों और अधिकारियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत देश की आन, देश की शान सीमा सुरक्षा बल जवान” जैसे नारों के साथ क्षेत्रवासियों को एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। वॉकथॉन का मुख्य उद्देश्य जवानों के साथ-साथ समाज में भी राष्ट्रीय एकता, सद्भाव, सुरक्षा एवं सामूहिक ज़िम्मेदारी की भावना को मजबूत करना था।कार्यक्रम के बाद सीमा सुरक्षा बल के सामरिक मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट श्री शैलेन्द्र शर्मा द्वारा अधिकारी एवं जवानों को देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति सदैव सजग एवं समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें भाईचारे, समरसता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, नीति और नेतृत्व ने भारत को एकीकृत और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। ऐसे में आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हम सभी नागरिकों और सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी है कि राष्ट्र की एकता और सम्मान को किसी भी परिस्थिति में अक्षुण्ण रखें।उन्होंने जवानों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और टीम भावना के साथ राष्ट्र सेवा में सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम में देशभक्ति, अनुशासन और सहभागिता की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी तथा यह आयोजन सफलतापूर्वक और गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments