Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: खदान मजदूर संघ ने आईओसिएल प्रबंधन पर श्रमिकों के शोषण का लगाया आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


खदान मजदूर संघ ने आईओसिएल प्रबंधन पर श्रमिकों के शोषण का लगाया आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजहरा

खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रतिनिधियों ने एसडीएम राजहरा सुरेश कुमार साहू एवं आईओसिएल के मार्केटिंग मैनेजर को आईओसिएल प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों के हित में एक ज्ञापन सौंपा और इस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।



मुश्ताक अहमद ने कहा कि आईओसिएल प्लांट में तीन ठेके संचालित हैं, परंतु किसी भी ठेके में श्रमिकों को नियम और शर्तों के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।


संघ ने बताया कि प्लांट में कार्यरत श्रमिक औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत अनुशासित हैं और केंद्र सरकार द्वारा तय वेतनमान के हकदार हैं। इसके बावजूद बोलोरो ड्राइवरों को कुशल श्रेणी का वेतन, तथा एचईएमई ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर को अति कुशल श्रेणी का वेतन नहीं दिया जा रहा है। संघ ने इन सभी श्रमिकों को उनके वास्तविक श्रेणी अनुसार भुगतान करने एवं अब तक हुए वेतन अंतर की एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग की है।


संघ ने यह भी बताया कि प्लांट में श्रमिकों की पदोन्नति वर्षों से नहीं हुई, और उन्हें चिकित्सा सुविधा से भी वंचित रखा गया है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों को नाइट एलाउंस नहीं दिया जा रहा, जो श्रम कानूनों का उल्लंघन है।


मुश्ताक अहमद ने कहा कि चूंकि आईओसिएल में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों का ए फार्म पंजीयन और सुरक्षा प्रशिक्षण बीएसपी द्वारा किया जाता है, इसलिए बीएसपी प्रबंधन को भी बीईएमएल की तर्ज पर माइंस वेतन, एडीब्ल्यूए राशि और चिकित्सा सुविधा प्रदान करनी चाहिए।


संघ ने चेतावनी दी कि यदि आईओसिएल प्रबंधन द्वारा केंद्र सरकार के नियमों के अनुरूप न्यूनतम वेतन और सुविधाएं सुनिश्चित नहीं की गईं, तो खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आईओसिएल मार्केटिंग मैनेजर की होगी। 

Post a Comment

0 Comments