खबर का असर
*धान की अवैध तस्करी पर चला प्रशासनिक डंडा पहला रूझान अमलीपदर क्षेत्र से*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*अमलीपदर तहसीलदार ने छैलडोंगरी समीप जप्त किया अवैध धान से भरा पिकअप
गरियाबंद --सीजन से पहले सीमावर्ती क्षेत्रों से आ रहे अवैध धान पर बीते 06 अक्टूबर को दबंग केसरी दैनिक समाचार पत्र पर छपे खबर का असर देखने को मिल रहा है बीते बुधवार को अमलीपदर तहसीलदार सुशील कुमार भोई की टीम ने 55 बोरी अवैध धान से लदा एक पीकअप को जप्त कर लिया है।देवभोग थाना अंतर्गत छैलडोंगरी के समीप अमलीपदर तहसीलदार ने जब पिकअप सी जी 07 ए वाई 0762 को रूकवाया तो उसमें अवैध ओडिशा के धान पाये गये वाहन चालक द्वारा वैध कागजात ना दिखाने और उचित जबाब ना दे पाने पर जप्त वाहन देवभोग पुलिस को सौंप दी गयी।
*बड़े खिलाड़ी पर कारवाई बाकि ट्रकों पर आ रहा अवैध धान*
सूत्रों की मानें तो ओडिशा से रोजाना ट्रकों में भर कर अवैध धान छग के सीमावर्ती इलाकों में पहुंच रहा है जो कहीं किसानों के घर या बड़े व्यापारीयों के चिन्हांकित या अदृश्य गोदामों में डंप हो रहा है जिसे सीजन शुरू होते ही गिरवी पर रखे किसानों के पट्टे में बेच विचौलिये मोटा मुनाफा कमा लेंगे।
*तस्करी पर अंकुश के पहली सरकारी कारवाई के बाद विचौलियों में हड़कंप*
ओडिशा से छग सीमावर्ती क्षेत्रों में आ रहे अवैध धान पर प्रशासन की पहली कारवाई पर क्षेत्र के बिचौलियों में जबरदस्त असर दिख रहा है सीजन भर धान के अवैध खेला में पानी ना फिर जाये बड़े व्यापारी सेटिंग सेटिंग के फिराक में है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठकों का दौर शुरू हो गया है अमलीपदर तहसीलदार ने कारवाई की शुरुआत कर दी है इस कारवाई के बाद कारोबारी महकमें में हड़कंप मच गया है।
*चेकपोस्ट के बाद भी सैकड़ों तरकीब अपनाते हैं अवैध धान के कारोबारी*
ओडिशा के अवैध धान के परिवहन रोकने भले ही प्रशासन लाख जतन कर लें चिन्हांकित कच्चे पक्के रास्तों में चेक पोस्ट भी लगा लें कोटवार पंचायत सचिव से लेकर पुलिस अधिकारी शिक्षकों की तैनाती कर लें पर कारोबारी के पास इतने तरकीब होते हैं की अपने अवैध धान चेक पोस्ट से भी आसानी से पार कर लेते हैं। हालांकि प्रशासन अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने हर सीजन में 50 से 100 वाहनों पर कारवाई करता है पर अवैध परिवहन को पूर्णतः रोकने हमेशा नाकाम नजर आता है।
0 Comments