Ticker

6/recent/ticker-posts

Bhilai: हरा भरा, स्वच्छ धरा" अभियान के तहत 138वां सप्ताह : हुडको तालाब में चला स्वच्छता अभियान

 लोकेशन भिलाई 

संजय कुमार 


हरा भरा, स्वच्छ धरा" अभियान के तहत 138वां सप्ताह : हुडको तालाब में चला स्वच्छता अभियान


भिलाई नगर।

"हरा भरा, स्वच्छ धरा" के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का अभियान लगातार 138वें सप्ताह तक जारी रहा।



इस अवसर पर दीपावली और छठ पूजा पूर्व हुडको तालाब, भिलाई नगर में समिति की टीम ने तालाब घाट की सफाई की। अनावश्यक झिल्ली, पानी पाउच, प्लास्टिक बोतलें, कागज़ आदि एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किए गए। तालाब के बदबूदार पानी से कचरा निकालकर पूजा स्थल को स्वच्छ बनाया गया ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके।


समिति द्वारा पूर्व में लगाए गए छायादार और औषधीय पौधों की देखभाल भी की गई। बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को “पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियाँ बरसाओ”, “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ” तथा “खुले में शौच न करें, न करने दें, न करवाएं” जैसे नारों से जागरूक किया गया।


अभियान से प्रेरित होकर पूर्व पार्षद दिनेश यादव ने भी सफाई कार्य में सहयोग किया और आश्वासन दिया कि छठ पर्व से पूर्व नगर निगम कर्मियों द्वारा तालाब की अतिरिक्त सफाई करवाई जाएगी।


इसी क्रम में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ एवं ईश्वर सेवा भाव समिति ने कल्याणी दुर्गा मंदिर, रुवांबांधा सब्जी मंडी, भिलाई नगर में दीपावली के उपलक्ष्य में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मंदिर परिसर में मिठाई एवं मिक्सचर के पैकेट वितरित किए गए।


समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने आम जनता से अपील की कि वे भी स्वच्छता एवं पौधारोपण जागरूकता अभियान में भाग लेकर इस मुहिम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस पहल का प्रभाव प्रदेशभर में देखा जा रहा है और लोग स्वयं आगे आकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं।


इस अभियान में प्रमुख रूप से नवनीत कुमार हरदेल, सरोज टहनगुरिया, टीनल हरदेल, श्वेता जैन, निकिता जयेश शिंगणे, भानु सिंह साहू, उपासना साहू, कार्तिक राम चंद्राकर, चितरंजन दुर्गा देशमुख, शिव कुमार शुक्ला, भानु शंकर बेलचंदन, शांति साहू, महेंद्र यादव, दाऊ लाल बघेल, भागीरथी सिन्हा, राजेंद्र कुमार जैन तथा फोटोग्राफर विमल टहनगुरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments