*अचानक लगी आग की चपेट में राइस मिल के बहार खड़ा धान से भरा ट्रक धु-धु करके जल गया*
*लोड 200 बोरी धान भी जल गये,भारी मशक्कत के बाद दमकल ने बुझाई आग
गरियाबंद--बीते शनिवार देर रात गरियाबंद के पैरी नगर स्थित माँ कर्मा राइस मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिल के बाहर खड़ी धान से भरी एक ट्रक आग की लपटों में घिर गई। घटना की सूचना मिलते ही मिल के कर्मचारियों ने तत्काल मिल मालिक विकास साहू को खबर दी। साहू ने तत्काल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गाफू मेमन को सूचना दी, जिन्होंने बिना देर किए फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग से संपर्क कर मदद मांगी।
*मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू तो पा लिया मिल भारी भरकम नुकसान से बच गया*
फायर टीम मौके पर पहुंची और पहले जलती हुई ट्रक पर काबू पाया, जिससे आग के फैलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि आग मिल के अंदर स्थित गोदाम तक नहीं पहुंची। लगभग रात 2:30 बजे तक फायर विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।
मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, जबकि ट्रक में लोड करीब 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया। देर रात दो बजे पूर्व नपा अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
*आग लगने की वजह अब तक पता ना चल सका*
राईस मिल पर लगी आग का कारण अभी पता नहीं चल सका हालांकि राइस मिल पर लगी आग की घटना पहली नहीं है इसके पहले भी कई बार मिलों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है इसलिये मिलर्स को सतर्कता बरतने की जरूरत है अनुमान लगाया जा रहा है शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही हैं


0 Comments