लोकेशन भिलाई
संजय कुमार
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के 139वें सप्ताह में “स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति” का अभियान जारी
भिलाई/अलवर।
“हरा भरा, स्वच्छ धरा” के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का 139वां सप्ताह मनाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों — शिव हनुमान मंदिर परिसर (78 सेक्टर, भिलाई नगर), दुर्गा शिव मंदिर (सेक्टर 10 भिलाई नगर), ग्राम कोनारी भरदा तालाब पार, ग्राम पंचायत तिरगा (दुर्ग नदी किनारा) तथा आर.टी.सी. मौजपुर, अलवर (राजस्थान) — में समिति के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि प्रसाद देशमुख ने टीम के साथ मिलकर झिल्ली, प्लास्टिक बोतल, पानी पाउच, कागज व पत्तों जैसी अनावश्यक वस्तुओं को एकत्र कर निर्धारित स्थान पर डंप किया। साथ ही, पूर्व में लगाए गए पौधों की निंदाई-गुड़ाई कर आसपास के क्षेत्र से खरपतवार व गाजर घास हटाई गई।
बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया —
> “पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ”, “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ”, “खुले में शौच न करें, न करने दें, न करवाएं।”
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने आम जनता से अपील की कि वे समिति की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति जागरूकता की मुहिम से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में इस अभियान को आगे बढ़ाएं और सहयोग करें।
राजस्थान में चल रहे अभियान के दौरान ऋषि प्रसाद देशमुख ने कहा कि नवनीत कुमार हरदेल जी की अपील का असर कई स्थानों पर स्पष्ट दिख रहा है। लोग और सरकारी अमला इस मुहिम को गंभीरता से लेकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यह अभियान तभी सफल होगा जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं जागरूक होकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा।”
इस अभियान में दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख, प्रचार सचिव मिथलेश देशमुख, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि प्रसाद देशमुख, आर.टी.सी. अलवर (राजस्थान) के सदस्य विजय कुमार सिंह, श्याम कुमार राय, श्रीमती सरोज टहनगुरिया, श्रीमती श्वेता जैन, श्रीमती निकिता जयेश शिंगणे, कार्तिक राम चंद्राकर, चितरंजन दुर्गा देशमुख, महेंद्र यादव, दाऊ लाल बघेल, भागीरथी सिन्हा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
---

0 Comments