लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद में छठ महापर्व की तैयारियाँ पूरी
बूढ़ा तालाब के घाटों पर सजी श्रद्धा की सजावट, स्वच्छता और रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त
बालोद। चार दिनों तक चलने वाले लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियाँ बालोद में पूर्ण हो चुकी हैं। नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। सूर्य देव और छठी मइया की आराधना का यह पर्व संतान, सुख, आरोग्य और समृद्धि की कामना का प्रतीक है।
नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 19, बुढ़ापारा स्थित प्राचीन बूढ़ा तालाब के घाटों की सफाई, समतलीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया।
घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि व्रतधारी माताओं एवं बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उनकी टीम ने बूढ़ा तालाब पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रखने के निर्देश दिए।
नगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना क्षेत्रवासियों ने की है।
“हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।”

0 Comments