Ticker

6/recent/ticker-posts

*ग्राम कोनचरा में धरने से जीती जनता की मांग — शिक्षक नियुक्ति पर मिली सफलता*





Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट....



कोटा/बेलगहना.....

ग्राम पंचायत कोनचरा में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से विद्यालयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए समाजसेवी बैजनाथ पटेल लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने कई बार कलेक्टर, डीईओ एवं एसडीएम को आवेदन प्रस्तुत कर शिक्षक नियुक्ति की मांग की, परंतु समाधान नहीं मिला।


आख़िरकार 13 अक्टूबर 2025 को बैजनाथ पटेल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस जनआंदोलन में पूरे गांव के लोग एकजुट होकर शामिल हुए। विशेष रूप से हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की मांग को लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी आवाज़ बुलंद की।



धरना स्थल पर ग्राम सरपंच संतोषी गनपत मरावी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि नेतु यादव, सशक्त नारी महासंघ कोनचरा की माताएं, क्रांति सेना कोनचरा, कोटा उपाध्यक्ष मनोहर राज, भागवत पटेल, दुर्गेश पटेल, शत्रुघ्न पटेल, शैलेश तिवारी, गौशीतल पटेल एवं पूरे ग्रामवासी उपस्थित रहे।


सामूहिक एकता और जनदबाव के परिणामस्वरूप प्रशासन हरकत में आया और शासन द्वारा शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया तत्काल शुरू की गई।



गांव में इस निर्णय से खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि —


> “यह जीत हमारी एकजुटता की जीत है। जब जनता ठान ले, तो व्यवस्था भी झुकती है।”




धरना प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित किया कि जनशक्ति ही सबसे बड़ी ताकत है।

Post a Comment

0 Comments