लोकेशन बालोद
संजय कुमार
काजल यदुवंशी ने मनाया अपना 18वां जन्मदिन, दोस्तों और परिजनों ने दीं ढेरों शुभकामनाएँ 🎉🎂
गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल तब देखने को मिला जब भुवन लाल यदुवंशी की सुपुत्री काजल यदुवंशी ने अपना 18वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें प्यार और आशीर्वाद से नवाजा।
काजल के मित्रों ने मोमबत्तियाँ जलाकर केक काटने के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि —
“काजल अब नई उम्र की दहलीज़ पर कदम रख चुकी हैं, हम कामना करते हैं कि उनका आने वाला जीवन खुशियों, सफलता और समृद्धि से भरा रहे।”
इस अवसर पर मित्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया गया।
गांव के वरिष्ठजनों ने काजल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह अपनी शिक्षा और संस्कार से समाज में एक नई पहचान बनाएंगी।
पूरे क्षेत्र में काजल को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
✨ काजल यदुवंशी को 18वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ — दोस्तों और शुभचिंतकों की ओर से। 🌸🎂

0 Comments