डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने दुर्गाष्टमी पर कराया 'कन्या भोज
पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम के बीच, मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। इस दौरान, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर अपने निज निवास पर कन्या भोज का आयोजन किया।
हिंदू धर्म में, विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान, छोटी बच्चियों को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा करने और भोजन कराने की परंपरा है, जिसे कन्या पूजन या कन्या भोज कहा जाता है। विधायक बघेल ने इसी आस्था और परंपरा का निर्वहन करते हुए, अष्टमी के दिन अपने घर पर कन्याओं को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया।
इस धार्मिक आयोजन में, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने स्वयं कन्याओं को श्रद्धापूर्वक भोजन परोसा, उनके चरण धोए, और उन्हें उपहार भेंट किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और मां दुर्गा की कृपा से ही यह आयोजन संभव हो पाया। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और जनता के कल्याण के लिए भी देवी से प्रार्थना की।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी


0 Comments