*दुर्गूकोदल में कारी बदरिया कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर को होगा*
*नवजोत मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 30,वर्ष नवरात्रि विशेष छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संध्या की तैयारी पूरी*
दुर्गूकोदल। नवजोत मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर (30वर्ष) का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है। समिति, क्षेत्र के व्यापारी, अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन कर रही है, जिसमें धार्मिक आस्था के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।इस वर्ष का आकर्षण रहेगा नवरात्रि स्पेशल छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति संस्था कारी बदरिया”, जिसका आयोजन 12 अक्टूबर (रविवार) को रात्रि 9:00 बजे से उन्मुक्त खेल मैदान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गूकोदल में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन श्री युगल किशोर साहू द्वारा किया जाएगा, जो अपनी सशक्त मंच संचालन शैली और सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध हैं।इस मंच पर छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की विविध रंगों से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। प्रसिद्ध कलाकारों में गायक निलेश दुर्गासी, गायक गजेंद्र भास्कर, गायिका लक्ष्मी कंवर, पूर्णिमा नेताम, तथा तृषा साहू अपनी लोकधुनों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। इनके गीतों में छत्तीसगढ़ की मिट्टी की महक, नवरात्रि की भक्ति और लोकजीवन की सादगी झलकेगी। आयोजन में G STUDIO OG मलेश का तकनीकी सहयोग भी रहेगा, जिससे मंच सज्जा और ध्वनि व्यवस्था आकर्षक रूप में दिखाई देगी।समिति के अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं रंजना दुग्गा, कोषाध्यक्ष गेंदालाल लावते, सचिव शंकरलाल नागवंशी, और संरक्षक मुन्ना सिंन्हा, सोमल जैन, महत्तम दुग्गा, ओम् दुग्गा के नेतृत्व में तैयारियाँ जोरों पर हैं। समिति के सभी सदस्य मैदान की सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन में जुटे हुए हैं ताकि आगंतुकों को सुव्यवस्थित वातावरण मिल सके।कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, कला और संगीत को बढ़ावा देना भी है। नवरात्रि की इस पावन बेला में मां दुर्गा की भक्ति के साथ लोक धुनों की गूंज, भक्ति और संस्कृति के अद्भुत संगम का अनुभव कराएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक संध्या को सफल बनाने की अपील की है।
0 Comments