Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: धूल गढ्डों से परेशान राहगीर,विधायक ने मौके पर रोका काफिला,ठेकेदार को मरम्मत करने दिए निर्देश*

 *धूल गढ्डों से परेशान राहगीर,विधायक ने मौके पर रोका काफिला,ठेकेदार को मरम्मत करने दिए निर्देश*



दुर्गुकोंदल। क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लेने निकली भानुप्रतापपुर विधानसभा की विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने दुर्गुकोंदल ब्लॉक के दौरे के दौरान खराब सड़कों की स्थिति देखकर नाराज़गी जताई। विधायक मंडावी ने अपने काफिले को मौके पर ही रुकवाकर संबंधित ठेकेदार को तत्काल कार्य सुधारने के निर्देश दिए।बताया गया कि दुर्गुकोंदल क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे राहगीरों को धूल-धक्कड़ और गड्ढों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर भारी वाहनों के गुजरने से चारों ओर धूल उड़ रही है, जिससे आसपास के लोगों को श्वसन संबंधी दिक्कतें भी हो रही हैं।स्थिति को देखते हुए विधायक सावित्री मंडावी ने ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने यह भी कहा कि सड़क पर नियमित रूप से पानी छिड़काव कराया जाए ताकि लोगों को असुविधा न हो और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।विधायक ने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से क्षेत्र के अन्य अधूरे विकास कार्यों की जानकारी भी ली और कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कार्यों में कोई अनियमितता दिखे तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें।इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।विधायक के इस तत्परता भरे कदम की ग्रामीणों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही सड़क की स्थिति में सुधार होगा।

Post a Comment

0 Comments