Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बीएसपी ,आरीडोगरी एवं सीएमडीसी मांईस में,स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा*

 *बीएसपी ,आरीडोगरी एवं सीएमडीसी मांईस में,स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने  सांसद को ज्ञापन सौंपा*



दुर्गूकोंदल ।ग्राम पंचायत हाटकोंदल_ भीरावाही  के अंतर्गत आने वाले गांवों में संचालित देव माइंस  , गोदावरी माइंस  और सीएमडीसी माइंस  के कारण पर्यावरण और कृषि भूमि पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है और लालपानी प्रदूषण से खेती बर्बाद हो रही है,जिसके कारण  ग्रामीणों की आजीविका पर संकट गहरा गया है।इस क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिलने के कारण उन्हें अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मांईस कंपनियां बाहरी लोगों को काम पर रख रही हैं, जबकि क्षेत्र के युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।इस समस्या को लेकर भीरावाही सरपंच हिरेसिंह दर्रो, हाटकोंदल सरपंच हरिषा मंडावी, जयता राम मंडावी, विष्णु तेता,घम्मर उइके,  ललित हिडको, नंदू यादव सरोज मंडावी, दरबू राम कोसमा, बलि राम गोटी, कमलेश मारापी, कमल सिंह कोसमा, प्रमिला उइके,किशोर पांडे,चुम्मन फरदीया आदि ग्रामीणों ने कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग  को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांईस कंपनियों से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की और कहा कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द विचार किया जाए। ग्रामीणों ने सांसद से आग्रह किया कि बेरोजगार युवाओं के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करें। ग्रामीणों  ने कहा, हमारी खेती बर्बाद हो रही है, और रोजगार भी नहीं मिल रहा। मांईस कंपनियां बाहरी लोगों को काम दे रही हैं, जबकि हमारे युवा बेरोजगार हैं, हमें अपने अधिकार चाहिए।

Post a Comment

0 Comments