Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 126वें एपिसोड में बालोद जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर*

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


*मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 126वें एपिसोड में बालोद जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर*


दिनांक- 30 सितंबर 2025 (सोमवार)

स्थान- भाजपा जिला कार्यालय, बालोद


दिनांक 28 सितंबर 2025 (रविवार) को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 126वां एपिसोड पूरे देश एवं प्रदेश में प्रसारित हुआ।



इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में बालोद जिला ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।


जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख एवं वरिष्ठ नेताओं ने इस उपलब्धि का श्रेय मंडल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया, जिन्होंने समर्पण और संगठनात्मक शक्ति के साथ कार्य किया।


प्रदेश में विधानसभा स्तर पर मन की बात में सहभागिता रही-

*गुंडरदेही – (प्रथम स्थान)*

*संजारी बालोद – (द्वितीय स्थान)*

*डौंडीलोहारा – (छठवां स्थान)*

पर रहा।


*मन की बात के जिला संयोजक शरद ठाकुर व सह संयोजक राजीव रिंकू शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा*---

"यह सफलता देवतुल्य कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों की मेहनत का परिणाम है। 

सभी को हार्दिक बधाई और आभार। 

आगामी सभी कार्यक्रमों में भी इसी ऊर्जा और निष्ठा से सहभागिता निभाकर बालोद जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखें।"

Post a Comment

0 Comments