Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन*

 *क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन*



दुर्गूकोदल।आज कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग के अंतागढ़ स्थित निवास में दुर्गूकोदल भाजपा मंडल का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विकास और जनसमस्याओं को लेकर सौजन्य मुलाकात हेतु पहुँचा।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बिदेसिंग कल्लो ने किया। इस दौरान मंडल पदाधिकारियों ने दुर्गूकोदल क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।बैठक में प्रमुख रूप से तुमरीटोला से जातवाड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की मांग रखी गई। साथ ही मर्रामपानी–तुमरीटोला के बीच नदी पर लगभग 100 मीटर लंबे पुल (सेतु) के निर्माण की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई।क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि बरसात के मौसम में यह मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा होती है।इसके अलावा नागसाय तुलावी द्वारा मांगहुर में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग रखी गई, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा मिल सके।सांसद भोजराज नाग ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और कहा कि वे संबंधित विभागों और अधिकारियों से चर्चा कर इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र के विकास कार्यों में उनकी निरंतर सक्रिय भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग एवं उनकी माता श्रीमती नूतन नाग से भी शिष्टाचार भेंट की गई।ज्ञापन सौंपने के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन, लालजी राम कल्लो, संजय उयके, कछेरीराम उयके, शामसाय दुग्गा एवं संजय कल्लो उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments