Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: संकुल कोंडे में नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ,ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरक पहल*

 *संकुल कोंडे में नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ,ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरक पहल*



दुर्गूकोदल,।संकुल कोंडे में आज संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ संकुल प्राचार्य श्री बाबूलाल कोमरा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे वातावरण में गरिमा और उत्साह का संचार हुआ।इस अवसर पर संकुल कोंडे के अंतर्गत समस्त विद्यालयों के शिक्षकगण तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे का समूचा स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य श्री कोमरा ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता की राह प्रशस्त करेगी।कोचिंग कक्षाएं सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं मंगलवार, प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। विद्यार्थियों के पालकों की सहमति से प्रारंभ की गई इस योजना में विषय विशेषज्ञ श्री लेखराम टांडिया (गणित)

श्री थानेंद्र बहादुर नागवंशी (हिंदी)श्री रविंद्र धनेश्वर (मानसिक योग्यता)श्री अनुराग कंवर (गणित)शिक्षण में प्रोजेक्टर आधारित आधुनिक पद्धति का उपयोग किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों में विषयों की गहन समझ विकसित हो रही है। साथ ही उनमें आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी प्रबल हो रही है।बच्चों का उत्साह और उनकी सक्रिय भागीदारी इस कोचिंग के प्रभावी संचालन का प्रतीक है। संकुल कोंडे की यह पहल न केवल शैक्षिक गुणवत्ता को नई दिशा दे रही है, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक प्रेरक कदम सिद्ध हो रही है।

Post a Comment

0 Comments