*जन्मोत्सव पर बच्चों को पेन और चॉकलेट वितरित,शिक्षा को बढ़ावा देने की अनोखी पहल*
दुर्गूकोदल।विकासखंड दुर्गूकोदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी में आज एक अनोखी पहल देखने को मिली, जब सिवनी निवासी श्री तीरथ बघेल ने अपने पोता, शिवांश बघेल के जन्मदिन (जन्मोत्सव) के अवसर पर शिक्षा के प्रति लगाव दिखाते हुए गाँव के बच्चों को पेन और चॉकलेट वितरित किए।यह वितरण कार्यक्रम प्राथमिक शाला आमापारा सिवनी तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिवनी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राथमिक शाला आमापारा के 13 छात्र-छात्राएं और प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिवनी के 38 विद्यार्थी शामिल रहे। बच्चों को पेन और चॉकलेट भेंट करते हुए श्री बघेल ने कहा कि “शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा उपहार है, और बच्चों में सीखने की प्रेरणा हमेशा बनी रहनी चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों में अत्यंत हर्ष और उत्साह देखने को मिला। उपहार पाकर उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी।
इस अवसर पर ग्राम के पटेल श्री रामूराम मंडावी, प्रधान अध्यापक उषा प्रजापति, चेतन गोटी, राम सुरोजिया, समरथ कोरोटी, सुमन नरेटी, देवीलाल कावड़े, शंकर चुरेंद्र, सविता सलामे सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।सभी ने तीरथ बघेल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज में शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरणादायक उदाहरण है। इस तरह की पहलें बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य करती हैं।
0 Comments