Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हमर लक्ष्य अभियान के तहत दुर्गूकोंदल विकासखंड के विद्यालयों का बीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण,दिए सुधार के निर्देश

 हमर लक्ष्य अभियान के तहत दुर्गूकोंदल विकासखंड के विद्यालयों का बीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण,दिए सुधार के निर्देश



दुर्गूकोंदल।शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विकासखंड दुर्गूकोंदल में “हमर लक्ष्य अभियान के तहत लगातार विद्यालय निरीक्षण किए जा रहे हैं।इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्री विप्लव कुमार सिंह डे एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) श्रीमती अंजनी मंडावी ने मंगलवार को विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला हाहालद्दी, प्राथमिक शाला कर्रामाड़, प्राथमिक शाला लोहतर, हायर सेकेंडरी स्कूल लोहतर एवं हायर सेकेंडरी स्कूल दमकसा का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल लोहतर में प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अधिकारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।निरीक्षण टीम ने विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों, उपस्थिति, परीक्षाफल पंजी, स्वच्छता व्यवस्था एवं पाठ्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में परीक्षाफल पंजी अपूर्ण पाया गया, जिस पर बीईओ ने तत्काल उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अपार आईडी (APAR ID) शीघ्र भरने के निर्देश भी संस्था प्रमुखों को दिए गए।बीईओ श्री सिंह डे ने कहा कि बस्तर ओलंपिक एवं सांसद खेल महोत्सव के तहत छात्रों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रत्येक विद्यार्थी खेलकूद में भाग ले सके और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।उन्होंने विद्यालयों को निर्देशित किया कि पाठ्यक्रम आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और छात्रों की सीखने की गति पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में अध्ययन कार्य अपूर्ण पाया गया, जिस पर अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए कि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

साथ ही उन्होंने विद्यालय स्वच्छता, डेली डायरी में दैनिक कार्यों का विस्तृत लेखन, तथा पालक संपर्क अभियान को सशक्त बनाने के निर्देश दिए।बीईओ श्री सिंह डे ने कहा  शिक्षकों की ईमानदारी, आत्मविश्वास और समर्पण ही विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय करता है। हर शिक्षक का दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करे।उन्होंने उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालकों से निरंतर संवाद बनाए रखने और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया।कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि हमर लक्ष्य अभियान का उद्देश्य शिक्षा के हर पहलू में सुधार लाना है, ताकि दुर्गूकोंदल ब्लॉक के विद्यालय प्रदेश में एक मिसाल बन सकें।

Post a Comment

0 Comments