राष्ट्रीय आविष्कार अभियान:क्विज़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
*गणित और विज्ञान में रुचि बढ़ाने विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित*
दुर्गूकोदल। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के तत्वावधान में तथा राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित एवं विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की रुचि विकसित करने हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड स्रोत समन्वयक के सभागार कक्ष, दुर्गूकोदल में किया गया, जिसमें सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में विकासखंड के सभी 27 संकुलों से चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।प्रतियोगिता में माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन राउंड बज़र राउंड, रैपिड फायर राउंड और पास राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान और गणित से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया।माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान संकुल कोदापाखा की कुमारी रागनी बघेल एवं ओमप्रकाशद्वितीय स्थान संकुल ईरागांव की हसीना उईके एवं आकांक्षी चुरेंद्र ने प्राप्त किया।वहीं हायर सेकेंडरी स्तर में प्रथम स्थान संकुल कोंडेसे के नीतीश कुमार साहू एवं माहेश्वरी पूड़ो द्वितीय स्थान संकुल डांगरा की कुमारी प्रतिमा नरेटी एवं कुमारी सोनम कुमार ने प्राप्त किया।निर्णायक मंडल में राजेंद्र कुमार बंजारे, जागेश्वर लाल फरदिया, पंचम लाल नरेटी, हेमंत कुमार भौसार, दुर्गा प्रसाद साहू और राकेश कुमार सोनवानी शामिल रहे।कार्यक्रम में सभी संकुलों के प्राचार्य एवं समन्वयक बाबूलाल कोमरे, हेमंत श्रीवास्तव, अजय नेताम, रामनारायण हिरवानी, शंकर नागवंशी, किशोर विश्वकर्मा, टिकेश्वर साहू, रामचंद्र दुग्गे और खेमंत सिंन्हा उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकरप्रोत्साहित किया गया।
0 Comments