Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: थाना छुरिया जिला राजनांदगांव मवेशी तस्करों के खिलाफ थाना छुरिया पुलिस की लगातार कार्यवाही,

 थाना छुरिया जिला राजनांदगांव मवेशी तस्करों के खिलाफ थाना छुरिया पुलिस की लगातार कार्यवाही,

 गौवंश मवेशीयों को बुचड खाना ले जाते वाहन महिंद्रा पिकअप  को पकड़ने में मिली सफलता, 

  01 आरोपी गिरफ्तार, नाम आरोपी -*संदीप जब्बार मरई पिता जब्बार मरई उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ककोड़ी, थाना चिचगढ़, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र 

मवेशीयों को बुचड खाना ले जाते वाहन महिंद्रा पिकअप  को पकड़ने में मिली सफलता, 

  04 नग मवेशी किमती 11,000/- रूपये व वाहन 01 नग किमती 4,00000/-  रूपये, कुल जुमला किमती    4,11,000/- रूपये को किया गया जप्त।

 मुख्य आरोपी वाहन मालिक/चालक मवेशी भरे वाहन को छोड़कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर हो गया फरार।

फरार आरोपी तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों के पता तलाश मे जुटी छुरिया पुलिस



विवरण – दिनांक 09/10/2025 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगढ़, आशीष कुंजाम जिला राजनादगांव के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल के नेतृत्व में दिनांक 09/10/2025 के रात्रि में  छत्तीसगढ़ से  महाराष्ट्र सीमा पार करने जा रही  महिंद्रा पिकअप  को  थाना छुरिया स्टाफ के द्वारा हिक्मतअमली से ग्राम भकुर्रा के पास  रोककर पकड़ा गया, जो वाहन मालिक/चालक मवेशी भरे वाहन को भगाने के फिराक में रोड किनारे बने नाली में फंसा डाला व मौका पाकर वाहन से कूदकर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, वाहन में बैठा हेलफर भी वाहन से कूदकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया। वाहन पिकअप को देखने पर वाहन मे 04 नग मवेशी को ठुस ठुस कर भरकर, क्रुरता पुर्वक बिना चारा पानी दिये महाराष्ट्र के ग्राम ककोड़ी की ओर बुचड़ खाना ले जाते पाये जाने पर 04 नग मवेशी एवम् 01 वाहन जुमला कीमती 4,11,000/- रूपए कीमती को जप्त कर थाना छुरिया के द्वारा पकड़े गए आरोपी वाहन हेलफर संदीप जब्बार मरई पिता जब्बार मरई उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ककोड़ी, थाना चिचगढ़, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र व फरार वाहन मालिक/चालक के खिलाफ अपराध धारा – 4 ,6,10 क्ष.ग. कृ. प.परि.अधि, 11 पशु क्रू. अधि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है । मामले में 01 आरोपी संदीप जब्बार मरई को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। फरार आरोपी वाहन मालिक चालक तथा पशु तस्करी के अपराध में सलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता तलाश किया जा कर विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही की जायेगी ।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments