Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल कैंप में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित*

 *दुर्गूकोंदल कैंप में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित*


*178वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने लिया भ्रष्टाचार-मुक्त भारत का संकल्प*




दुर्गूकोंदल। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर 178वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (BSF), दुर्गूकोंदल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2025 को बटालियन मुख्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।समारोह के दौरान कार्यवाहक कमांडेंट श्री शैलेन्द्र शर्मा ने समस्त बल सदस्यों को सतर्कता और निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक अधिकारी और जवान को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और निस्वार्थ भाव से करना चाहिए। उन्होंने बल के भीतर नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सुसंस्कृत कार्यसंस्कृति के प्रसार की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह हर अधिकारी और जवान के दैनिक कार्य का अभिन्न हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार समाज और राष्ट्र दोनों के विकास में बाधक है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर पारदर्शिता और ईमानदारी का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

इस अवसर पर उप समादेष्टा श्री गुरु चरण सिंह तथा सहायक समादेष्टा एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अधीनस्थ अधिकारीगण, जवानों और कर्मचारी वर्ग ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सतर्कता सप्ताह का उद्देश्य सभी में नैतिक जागरूकता, ईमानदारी और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करना है। समारोह के अंत में समस्त अधिकारियों और जवानों ने एक स्वर में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया।इसी कड़ी में 178वीं वाहिनी के अधीन सभी कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COBs) पर भी समानांतर रूप से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। सभी स्थानों पर सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने केंद्रों पर देश के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का वचन लिया।इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों की प्रतिबद्धता और देश सेवा की भावना स्पष्ट रूप से झलकी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments