*युवाओं और ग्रामीणों की भागीदारी से आमापारा में चलाया सफाई अभियान*
दुर्गूकोदल।ग्राम पंचायत बरहेली के अंतर्गत आमापारा गांव में वार्ड पंच रामसिंग तोपा के साथ युवाओं और ग्रामीणों ने गांव के गली-मोहल्लों की सफाई की।ग्रामीणों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान मनोज मंडावी, समपत मडावी, धनेश गावड़े, रामदेव नरेटी, मोनू गावड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष और युवा साथी उपस्थित रहे।वार्ड पंच रामसिंग तोपा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक-मुक्त वातावरण के लिए सहयोग करें।
0 Comments